शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

Blogging actually क्या है?

मैं 9-10 साल से blogging नहीं कर रहा हूँ और ना ही मुझे बहुत experience है परन्तु पिछले कुछ सालों से जब से मुझे इस field मे रूचि आना शुरू हुआ है, मुझे blogging के related लोगों ने बहुत से सवाल पूछें हैं. मैंने ऐसे बहुतों को questions का answer भी दिया है पर मुझे लगता है कि अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें help चाहिए.


देखिये वैसे यदि आप online blogging के related questions को search करेंगे तो सम्भावना है कि आपको उनमे से अधिकतर questions के answers मिल भी जाएँ और वह सही भी हों. पर जिन questions के answer मैं आज देने वाला हूँ, वे ऐसे questions है जो पूछे तो लोगो के द्वारा अकसर जाते हैं पर bloggers उनका answer नहीं देते. इसका कारण केवल ये हैं कि यदि एक blogger अपने नज़रिए से देखता है तो उन्हें वे questions बहुत simple लगते हैं और उन्हें लगता है कि लोगों को इनके जवाब Google पर search करने से आसानी से मिल सकते हैं. हाँ, लेकिन ये बात भी है जब मेरे मन में ये questions थे तब मैं किसी भी blogger को नहीं जनता था जो मुझे इनका जवाब दे सकें.


ये भी पढ़ें :घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके


Blogging की दुनिया में जब हम आते हैं या इसमें आने से पहले, हमें लगता है कि इसमें बहुत से scams और cons होंगे. तो मैं सबसे पहले आपको एक चीज़ यहाँ पर clear करना चाहूँगा कि हाँ, ऐसे scams होते हैं. पर एक बात ये है कि सभी fraud नहीं होते और बहुत से sources आपकी help करेंगे यदि आप उनके फर्क को समझ सकेंगे.


Blogging का अर्थ केवल posts या article लिखना ही नहीं है. Blogging कुछ ऐसी चीज़ है, जिसमे आप किसी चीज़ पर अपनी feelings को express करते हैं, ऐसे लोगों तक content को पहुंचाते है जिन्हें उनकी ज़रुरत है, ऐसे लोगों तक नहीं जिन्हें उनकी ज़रुरत नहीं है. Blogging का अर्थ website को open करना नहीं है, बल्कि उस website को run करना है.


ये भी पढ़ें :ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कैसे करें In Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें