जब से यह पता चला है की ब्लॉग्गिंग से पैसा भी कमा सकते हैं ना जाने कितने लोग इसके दीवाने हो चुके हैं, हो रहे हैं और आगे भी होते हीं रहेंगें. लेकिन एक नए ब्लॉगर के लिए यह बहुत Confusion है. आज के समय में सबसे बढ़िया चीज़ ये है की आज कोई भी इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमा सकता है और ये इंटरनेट से पैसा कमाने का सबसे सही तरीका है. सभी business को start करने के लिए आपको बहुत सारे capital की ज़रुरत होती है लेकिन Blogging उन सभी से अलग है लेकिन बहुत आसान भी नहीं है.
आप एक छोटे से रकम के साथ आप अपना खुद का ब्लॉग Launch कर सकते हैं और यदि आप मेहनत और लगन के साथ अपने ब्लॉग पर काम करें तो 1 साल के अंदर पैसे कामना शुरू कर सकते हैं.
अगर आप फुल टाइम जॉब के साथ साथ Blogging भी करना चाहते है तो आपको Job के साथ साथ Blogging को मैनेज करने में थोड़ी मुश्किल आती है पर यह नामुमकिन नहीं है. यदि आप सोच रहे है की Blogging करने के लिए आपको अपना फुल टाइम जॉब को छोड़ देना चाहिये तो मैं आपको ऐसा करने की कभी भी सलाह नहीं दूंगा।
ये भी पढ़ें : Job के साथ ब्लॉग को कैसे Manage करे In Hindi
जब आप अपना blogging business start करते है तो आपको इस बात का नहीं पता होता है की आप इसमें successful होंगे की नहीं. Blogging business में ये एक बहुत ही important question होता है इसलिए आप इसको Part time में भी कर सकते हैं.
यदि आपके दोस्तों में से किसी को इस तरह की आर्टिकल की जरुरत हो तो उसके साथ इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, और Google Plus पर शेयर करना ना भूले.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें