Part time ब्लॉग्गिंग करने वालों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है Time.
इसके बिना आप अच्छे blogger नहीं बन सकते, अगर आप full time job
करते है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए समय निकलना होगा,ये थोड़ा मुश्किल है लेकिन आप चाहे तो manage कर सकते हैं लेकिन अगर आप job नहीं कर रहें है तो आपको टाइम मैनेज करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है लेकिन अगर आप job करते है तो भी आपको अपने जॉब के लिए टाइम मैनेज करना होगा। आजकल की तेज भागती दुनिया में सफल वही होता है जो अपने लिये एक बेस्ट टाइम मैनेजमेंट को लेकर चलता है चाहे किसी भी फील्ड का हो लेकिन सभी ऐसा नहीं कर पाते।
Beginer blogger वालों के लिए शुरू में ब्लॉग्गिंग के लिए 2 से 3 घंटे का समय देना होगा और ये समय आपके लिए Learning period होगा क्योंकि इस दौरान आप सिर्फ नई - नई चीज सिख रहे होते हैं लेकिन ये आप पर Depend करता है की आप कितना समय दें सकते हैं क्योंकि आप अपने Job के साथ ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें