मंगलवार, 25 जून 2019

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके

बहुत से लोग अपने घर से हर महीने 20000 रुपये से अधिक की अतिरिक्त इनकम बनाने के लिए ऑनलाइन पार्ट टाइम या फुल टाइम नौकरी के सही तरीकों को इंटरनेट पर खोज रहें हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनमे से अधिकांश को सफलता नहीं मिलती है, इसका एक मुख्य कारण है की लोग पैसे कमाने के लिए उत्सुक तो हैं लेकिन वे Learn के लिए तैयार नहीं है और मैंने इसका अनुभव किया है !

मै इंटरनेट से पैसे कमाई करने के कुछ बेहतरीन विचारों के बारे में बताने जा रहा हूँ लेकिन ये विचार आपको तभी सफलता दिलाएंगे जब आप उस विषय के बारे में अच्छी जानकारी लेते रहेंगे ! क्या आप इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए तैयार है तो आइए उन विचारों के बारे में जानिए लेकिन आपको इंटरनेट से पैसे कमाएं के लिए आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिए और आज के समय में ये सब चीजें लगभग सभी के पास मिल ही जाता है !

i ) कंप्यूटर या लैपटॉप
ii ) हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन
iii ) ईमेल खाता ( जो जीमेल पर हो )
iv ) बैंक खाता 

यदि आपके पास ये सब है तो आप पैसा कमाने के लिए तैयार हैं ! 

1. घर पर से हीं ऑनलाइन सर्वेक्षण शुरू करें 

घर से से ऑनलाइन सर्वेक्षण का काम करके आप 1-2 घंटे में प्रति सर्वेक्षण 50 रूपए से लेकर 150 रूपए तक कमा सकते है अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा की ये होता क्या है और इसमें करते क्या हैं !
ये बात आपको भी पता है की अभी के समय में कंपनियों की कमी नहीं है, लाखों के तादाद में कंपनियां हैं और हर कंपनी यही चाहती है की उसका प्रोडक्ट और सामान सबसे ज्यादा सेल हो जिससे उसका व्यवसाय और बढे लेकिन किसी भी कम्पनी का सेल तभी बढ़ेगा जब उसे पता होगा की लोग उसके प्रोडक्ट को कितना पसंद करते हैं और कितना नहीं ! तो यही जानने के लिए कम्पनी लोगों से अपने प्रोडक्ट के बारे में राय लेती है जिससे कम्पनी को पता चलता है की क्या-क्या कमी है और क्या -क्या सुधार करना है जिससे की लोगों को उनके प्रोडक्ट्स और अधिक पसंद आये ! 

तो अपने प्रोडक्ट का ऑनलाइन सर्वेक्षण यही सब कम्पनी के लोग कराते है और इसके काम के बदले पैसे देते हैं मतलब कम्पनी के प्रोडक्ट के बारे में राय देने के पैसे मिलते हैं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें